Green Diwali
NEEV संस्था ने गरीब बच्चो के साथ मनाई ग्रीन दिवाली वैश्विक पर्यावरण को सुरक्षित रखने, प्रकृति को संरक्षित रखने , आज नींव (NEEV) संस्था जो कि ग्रामीण परिवेश में रहना वालो बच्चो को शिक्षित कर उनके सर्वांगीण विकास पर कार्य करती है ने दिवाली के शुभ अवसर पर सूर्य पब्लिक स्कूल ग्राम अम्हेड़ा मेरठ में गरीब बच्चो के साथ मिलकर ग्रीन पटाखे रहित दिवाली मनाई | दिवाली का आयोजन उद्गम संस्था के साथ मिलकर किया गया | इस अवसर पर बच्चो ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया व डांस कविताये , नाटक इत्यादि प्रस्तुत कर के सभी का मन मोह लिया | डॉ उपदेश वर्मा जो की नीव के राष्ट्रीय समन्वयक है उन्होंने सभी को बताया की ग्लोबल वार्मिंग का खतरा व अनेकों प्रकार के प्रदुषण का स्तर बढ़ गया है जिससे मानव व पशु पक्षियों के जीवन को खतरा हो गया हैअतः ग्रीन दिवाली की आवश्यकता आज के परिवेश में अत्यंत आवश्यक है | पटखों से होने वाले शोर व उनसे निकलने वाले कैडमियम कॉपर , लेड, मैग्नेशियम सोडियम ,ज़िंक , नाइट्रेट इत्यादि रसायनो से रोग प्रतिरोधक क्षमता , नाडियों में विकार, श्वाश से सम्बंधित बीमारियाँ इत्यादि हो जाती है , इसीलिए हमे इस दिवाली के शुभ अवसर पर ग्रीन दिवाली व पटाखे रहित दिवाली माननी चाइये | सभी ने प्रण लिया की सभी लोग दिवाली पर अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखेंगे व एक पौधा लगाएंगे |इस अवसर पर बच्चो ने रंगोलिया भी बनायीं व पूरे आयोजन स्थल को मिटटी से बने दीपकों से सजाया जिसकी छठा देखने लायक थी | बच्चो और बड़ो ने हाथ से बनायीं गयी कंदील जलाई व आसमान में छोड़ी | कार्यक्रम में , नीव के अध्यक्ष हरिदत्त वर्मा, डॉ प्रीति , अंकुर जी , सोनिया राणा , मानव शर्मा , सूरज बिष्ट , पवन, व उद्गम के अध्यक्ष दुर्गेश जी व ग्रामीण उपस्थित रहे व अंत में सभी को मिठाईया , रेवरि , ग़ज़्ज़क , चिप्स, पेंसिल बॉक्स , दिया गया व दिवाली के अवसर को यादगार बनाने के लिए सभी ने केक भी खाया |