Unprivileged child studies
नींव संस्था द्वारा समर कैम्प का आयोजन ग्राम छज्जुपुर मेरठ के डॉ शशि प्रभा स्कूल में किया गया ,आज दिनाँक 16 जून 2023 को नींव संस्था द्वारा मेरठ के ग्राम छज्जूपुर में गरीब बच्चो की पढ़ाई को सुचारू चलने व उपयोगी शिक्षा देने प्रदान करने हेतु कक्षाएं चलाई जा रही है मे 5 दिवसीय समर कैम्प का उद्घाटन नींव संस्था के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ उपदेश वर्मा द्वारा किया गया किया गया। कैम्प में बच्चो को ड्राइंग पेंटिंग, कविताये, कहानी लेखन, खेल कूद , स्विमिंग , वाटर फन , रोबोटिक्स,पर्यावरण संरक्षण , इत्यादि विषयों पर उनका एक्सपर्ट्स के द्वरा ज्ञानवर्धन किया जाएगा। आज कैम्प में विद्यार्थियों को ड्राइंग पैन्टिन्ग , मास्क बनाना, शब्दों को मिलाकर सेंटन्स बनाना, वाटर फन इत्यादि गतिविधियां करवाई गई। गरीब बच्चो को पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया गया| कुछ बच्चे जिनके घर में केवल माता ही कमाने वाली है पिताजी का देहांत हो चुका है उन बच्चो का दाखिला भी नींव संस्था के द्वारा कराया गया है । बच्चो को आज बताया गया कि कैसे हमारा सौर मंडल कार्य करता है व सूर्य ग्रहण एवं चंद्र ग्रहण कैसे होता है। कैसे हम इंसान और पशुपक्षी ऑक्सीजन आपने अंदर लेते है और कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ते है। बच्चो से हिंदी व अंग्रेजी की कविताये व कहानिया सुनी व उनको गणित का व्यावहारिक जीवन में कैसे उपयोग होता है के बारे में समझाया | इस अवसर पर नीव संस्था के अध्यक्ष अधिवक्ता हरी दत्त वर्मा जी , प्रभादेवी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री के० पी० सिंह जी , उद्गम संस्था के अध्यक्ष श्रीदुर्गेश जी व अन्य गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे व नीव संस्था के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंशा की |
डॉ० उपदेश वर्मा
राष्ट्रीय समन्वयक नीव
पुरातन छात्र – आई आई टी दिल्ली व प्रिंसटोन विश्विद्यालय अमरीका
www.neeviit.org
7599182718