Warm blankets distributed to poor people
गरीब बेसहारा लोगो को सर्द रात में नीव संस्था द्वारा नाव वर्ष के उपलक्ष्य पर गरम कम्बल बाटे गए
मौसम बहुत ठंडा हो गया है जिसकी वजह से बेघर लोग,जिनको खुले आसमान के नीचे ही अपनी राते गुजारनी पड़ती है उनके लिए ये सर्दी बहुत परेशानी लेकर आती है। अतः नींव संस्था ने ऐसे बेघर लोगो को गरम कम्बल बाटें । मेरठ के मेडिकल कॉलेज से लेकर घंटाघर तथा रेलवे स्टेशन तक रस्ते में खुले असमान के नीचे सोने वाले रिक्शे वाले , गरीब मजदूर , बेसहारा लोगो को जब गरम कम्बल दिए गए तो ऐसालगा जैसे की उन्हें कितनी कीमती वास्तु प्रदान की गयी हो | उन बेसहारा लोगो की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था | सर्द रात में कुछ परिवार जिनमें छोटे बच्चे भी थे पतली से चादर ओढ़ कर ही सो रहे थे उन्हें सभी मेंबर्स को एक एक कम्बल दिया गया| नीव संस्था ने पिछले वर्ष भी इसी तरह रात्रि में खुले असमान के नीचे रहने वाले लोगो को गरम कम्बल और कपडे वितरित किये थे | इस पुनीत कार्य में नीव संस्था के अध्यक्ष श्री हरिदत्त वर्मा , राष्ट्रीय समन्यक डॉ0 उपदेश वर्मा, उपाध्यक्ष व चौधरी चरण सिघ विश्वविद्यालय भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर बीरपाल सिंह व प्रोफेसर संजीव शर्मा जी , अलख संस्था के अध्यक्ष डॉ विक्रांत जवाला जी , उद्गम के दुर्गेश व प्रशांत इत्यादि ने भाग लिया | नीव संस्था के पदाधिकारियों ने ये प्राण भी किया की इन सर्द रातों में रस्ते में रहने वाले सभी व्यक्तियों व परिवारों को सर्दी से बचने हेतु समय समय पर वस्त्र वितरण कार्यक्रम भी आगे कराए जायेगे।
आपका
Dr Updesh Verma
National Coordinator NEEV
www.neeviit.org 7599182718