Merry Christmas 2022
Happy Christmas Day
24 दिसंबर को पूरे विश्व में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है व रात को कैम्प फायर का कार्यक्रम करके सांता क्लोज़ बैकजो को उपहार भी देते है। इस अवसर पर नींव संस्था द्वरा गरीब बच्चों के लिए ग्राम छज्जुपुर ,परतापुर में जो कक्षाएं संचालित की जा रही है उसमें क्रिसमस का प्रोग्राम धूम दाम से मान्य गया । बच्चो ने सांता क्लोज की ड्रेस पहनकर कार्यक्रम प्रस्तुत किये । खेल कूद की प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें सभी बच्चो ने पूर्ण उत्साह से प्रतिभाग किया । बच्चो को कार्यक्रम के अंत में मिठाईया भी वितरित की गई व सांता क्लोज द्वारा गिफ्ट भी प्रदान किये गए । मिस शिखा जो कि नींव की स्वयंसेवक है और छज्जुपुर में बच्चो को पढ़ने का कार्य करी है ने कार्यक्रम का संचालन किया और नींव संस्था के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर डॉ उपदेश वर्मा, अध्यक्ष हरिदत्त वर्मा व प्रधानाचार्य के पी सिंह जी ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर छज्जुपुर ग्राम के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे ।
डॉ० उपदेश वर्मा
राष्ट्रीय समन्वयक नीव