Celebrate Diwali 2022
नींव संस्था ने लालकुर्ती की झुग्गियो में रहने वाले बच्चो के साथ मनाई खुशियों की दीपावली
नींव संस्था द्वारा मेरठ के लालकुर्ती में झुग्गियो में रहने वाले गरीब बच्चो की पढ़ाई को सुचारू चलने व उनको अच्छी व उपयोगी शिक्षा देने के उद्देशय से कक्षाएं चलाई जा रही है। आज नींव , अलख व उद्गम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में बच्चो के साथ खुशियों की दीपावली का त्योहार मनाया गया। बच्चो द्वारा रंगोली बनाई गई व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। बच्चो ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया व नई विधियों से घर में रखे पुराने समान से अनेको प्रकार की झालर, झंडिया , सजावटी फूल, व मिट्टी के दीपक बनाकर उनको रंगबिरंगी बनाया गया । नींव के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर डॉ0 उपदेश वर्मा ने बच्चो को ग्रीन दीपावली के बारे में बताया कि कैसे बिना प्रदूषण करे दीपावली का त्योहार मनाया जाता है।उन्होंने बच्चो को बताया की शिक्षा ही एकमात्र साधन है जिससे पूरे भ्रमांड में कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है | नींव के अध्यक्ष अधिवक्ता हृदत्तवर्मा जी ,अलख संस्था के अध्यक्ष डॉ0 विक्रांत जवाला ने बच्चो को दीपावली की शुभकामनाएं दी ,उद्गम के अध्यक्ष दुर्गेश जी , जॉइंट डायरेक्टर श्रीओम जी, प्रोफ बीरपाल जी, चीफ प्रॉक्टर चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय मेरठ , डॉ0 सचिन शर्मा , डॉ0मनोज कुमार , मेरठ कॉलेज मेरठ, डॉ0 दीप्ति ,अंकुर , आदि गणमान्य लोगों ने बच्चो को मिठाईया प्रदान की। नींव की कक्षा में गरीब परिवार के छात्र – छात्राओं को शाम के समय रोजाना दो घंटे नीव के स्वयंसेवकों द्वारा पढ़ाया जाता है , जिसमें विशेष रूप से बच्चो को हिंदी अंग्रेजी व गणित का ज्ञान कराया जाता है | जिससे की गरीब व बेसहारा बच्चे भी पैसों के आभाव में शिक्षा से वंचित न हो पाए वरन पढ़ लिख कर नए भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता करे | बच्चो से हिंदी व अंग्रेजी की कविताये व कहानिया सुनी व उनको गणित का व्यावहारिक जीवन में कैसे उपयोग होता है के बारे में समझाया | इस अवसर पर रिया जावला जी, प्रशांत , राहुल चौहान, नीशू तोमर, सुनील पटेल , सचिन, खुशी, वृंदा, दृव्यांश, व कॅरिअर लांचर के स्टूडेंट्स रहे व नींव संस्था के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंशा की |
डॉ० उपदेश वर्मा
राष्ट्रीय समन्वयक नीव
पुरातन छात्र – आई आई टी दिल्ली व प्रिंसटोन विश्विद्यालय अमरीका