Har Ghar Tiranga Ghar – Ghar Tiranga organized by the NEEV foundation organization in Lalkurti slum-hut classes and organized a tricolor rally
हर घर तिरंगा घर – घर तिरंगा के अंतर्गत नीव संस्था द्वारा लालकुर्ती झुग्गी- झोपड़ी में चलने वाली कक्षाओं में तिरंगे बाटे व तिरंगा रैली निकाली व ग्राम छज्जुपुर मेरठ के नींव स्टूडेंट्स ने झंडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
नींव संस्था द्वारा हर घर तिरंगा घर – घर तिरंगा के अंतर्गत लालकुर्ती झुग्गी- झोपड़ी में चलने वाली कक्षाओं में तिरंगे बाटे व बच्चो के द्वारा तिरंगा रैली निकाली गयी ,वही ग्राम छज्जुपुर मेरठ के नींव स्टूडेंट्स ने झंडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । मेरठ के लालकुर्ती के झुग्गियों में नींव के स्वयं सेवको व डॉ उपदेश वर्मा ,नींव के राष्ट्रीय समन्वयक, ने वहाँ के बच्चो को तिरंगा के बारे में बताया ,उसके तीन रंगों व चक्र के बारे में विस्तार से बच्चो को जागरूक किया । नींव के बच्चो को नारे लगवाए तिरंगा हमारा अभिमान तिरंगा हमारी शान । साथ ही नींव के अन्य कक्षा जो कि ग्राम छज्जूपुर में गरीब बच्चो की पढ़ाई को सुचारू चलने व उनको अछि व उपयोगी शिक्षा देने के उद्देशय से जो कक्षाएं चलाई जा रही है वहाँ के बच्चो द्वारा झंडा बनाने की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया | विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही सुंदर सुदर झंडे बनाये गए व देशभक्ति का जज्बा के साथ नारे लगाए गए। सभी विद्यार्तियों को 3 वर्गो में बंटा गया , प्रथम वर्ग में आज़ाद, आरव, मिस्टी,अंश,फराह,निमय,निदा ने स्थान प्राप्त किये। द्वितीय वर्ग में खुशी,कारण,ज्योति,सुभम, हिमांशुने स्थान प्राप्त किया । तीसरे वर्ग में सानिया, गुनगुन,वंशिका व विकास ने प्रतियोगिता में बाजी मारी।इस प्रतियोगिता में बच्चो ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया व नई विधियों से झंडा का निर्माण किया | नींव कक्षा में गरीब परिवार के छात्र – छात्राओं को शाम के समय रोजाना दो घंटे नीव के स्वयंसेवकों द्वारा पढ़ाया जाता है , जिसमें विशेष रूप से बच्चो को हिंदी अंग्रेजी व गणित का ज्ञान कराया जाता है | जिससे की गरीब व बेसहारा बच्चे भी पैसों के आभाव में शिक्षा से वंचित न हो पाए वरन पढ़ लिख कर नए भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता करे | नीव कक्षाएं प्रभा देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल छजुपुर में श्री के पी सिंह जी के सहयोग से संचालित की जाती है।