Food Distribution during Covid 19 lockdown

Stay Home Stay Healthy Feed the Needy
आज अपने अभियान को बढ़ाते हुए उन मजदूरों की मदद की जो कि लॉकडाउन के कारण ना ही अपने गांव जा पा रहे हैं ना ही उन्हें कोई काम मिल पा रहा है यह सभी लोग किराए पर रहते हैं जैसे ही हमारे वॉलिंटियर ने हमें बताया इन 25 परिवारों के बारे में तुरंत हम इनकी मदद के लिए आ गया है जरूरी Ration va anya samaan ka वितरण किया गया ताकि इन लोगों की मदद की जा सके जो की जरूरतमंद हैं।
हमारा प्रयास बस इतना है की कोई भी भूखा न सोए