Celebrate Republic Day
नीव वा उद्गम फाउंडेशन के द्वारा ग्राम Amheda, निकट meenakshipuram मेरठ में गरीबों वा ग्रामीणों के लिए निशुल्क कक्षाओं चलायी जा रही हैं। आज दिनाँक 26 जनवरी 2021 को देश के 72 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में बच्चों के साथ मिलकर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज का रोहन डाॅ उपदेश वर्मा, मनीष मिश्रा, दुर्गेश द्वारा किया गया। इस अवसर पर baccho को देश के संविधान के बारे में डॉ उपदेश वर्मा जी द्वारा बताया गया वा संविधान को आपने जीवन में उतारकर उसके अनुसार ही चलने के लिए प्रेरित किया गया। मनीष मिश्रा ने बताया कि सभी को accha खाना, साफ़ रहना, खेलना और समय से पढ़ना ये आदत बना लेनी चाहिए। दुर्गेश जी ने बच्चों को आपने परिजन वा गुरुओं के आज्ञा का पालन करना वा देश के पहले राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद जी के बारे में बताया। इस अवसर पर Robin Hood army का सहयोग भी रहा। बच्चों ने देश भक्ति गाने वा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए वा समारोह के अंत में सभी बच्चों को मिठाइयाँ वितरित की गई । इस अवसर पर……… उपस्थित रहे