Best Research Paper Awarded
नींव संस्था द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविधयालय के विभिन्न संकायों में सेवारत प्रधायपकों को उनके द्वारा देश विदेश के वैज्ञानिकों के साथ किये जा रहे शोध के किये बेस्ट कोलबोरेटिव रिसर्च अवार्ड व शोध विद्यार्थियों द्वारा लिखे गए उत्कृष्ठ शोध पत्रों के लिए शोधार्थियों को बेस्ट रिसर्च पेपर अवार्ड प्रदान किये गए । नींव संस्था के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरिदत्त वर्मा जी ने विश्विद्यालय की कुलपति प्रोफ संगीता शुक्ला, उप कुलपति प्रोफेसर वाय विमला, चीफ प्रॉक्टर प्रोफ बीरपाल सिंह , कुलसचिव डॉ धीरेंद्र जी के साथ मिलकर विश्विद्यालय में