Blanket Distribution 2021
मौसम बहुत ठंडा हो गया है जिसकी वजह से बेघर लोग,जिनको खुले आसमान के नीचे ही अपनी राते गुजारनी पड़ती है उनके लिए ये सर्दी बहुत परेशानी लेकर आती है। अतः नींव संस्था ने उद्गम और भौतिक विज्ञान विभाग , चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय के साथ मिलकर ऐसे बेघर लोगो को गरम कम्बल बाटने का कार्यक्रम रखा है। जो भी सज्जन इन बेसहारा लोगो की सहायता करना चाहते है वो कल रात्रि लगभग 9 बजे विश्विद्यालय मेरठ पर एकत्रित हो जाये ,वही से ये अभियान नींव व सहयोगी संस्थाओं द्वारा प्रारम्भ किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए www.neeviit.org va 7599182718 पर सम्पर्क करें।