Celebration Diwali 2020
झुग्गियों में रहने वाले बच्चों और परिवारों के साथ मनाई दिवाली दिवाली के इस पावन पर्व पर नीव संस्था–जो कि आई आई टी दिल्ली के पूर्व छात्र वा छात्राओं द्वारा संचालित है ने उद्गम फाउंडेशन और रॉबिन हूड के साथ मिलकर lalkurti की मलिन बस्ती में जहा पर नीव – उद्गम की कक्षाये चलती हैं वहां बचो के परिवारो और बच्चों के साथ मिलकर दीपावली मनाई गई। बस्ती में रहने वाले 60 परिवारों को 5 kg आटा, 2 kg चावल, 1 kg दाल , तेल, साबुन, नमक, तथा बच्चों को सेब, केले, फूलझडी वा सभी को एक एक मिठाई का डबबा दिया गया। *प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के एक दिया शहीदों के नाम का अनुसरण करते हुए इस अवसर पर 501 मिट्टी के दिए जलाये गए, वा सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी*। सभी बच्चों साबुन दिया गया वा बताया गया कि कैसे हम सभी हाथ done से इस महामारी से बच सकते है वा स्वच्छ रहकर खुद को और आपने परिवार को इस महामारी से बचा सकते है, सभी लोग बहुत खुश थे और बच्चों के चेहरे पर मुस्कराहट देखने लायक थी. इस अवसर पर नीव संस्था के अध्यक्ष VA वरिष्ठ वकील हरिदत्त वर्मा ji, उपाध्यक्ष प्रोफेसर बीर पाल ji, राष्ट्रीय समन्वयक डॉ उपदेश वर्मा ji, मनीष मिश्रा जी, DR मनोज कुमार जी, अंकुर जी, DR दीप्ति जी, Dr विक्रांत जी, प्रोफेसर अनिल मालिक, उद्गम से दुर्गेश, आशीष , शिवि, दिव्या,प्रदीप,सुनील, Dr कुमकुम ji, उद्गम , नींव वा रॉबिन होड के समस्त स्वयंसेवक भी उपस्थित थे, अन्त में सभी ने मिलकर बच्चों के साथ कंदील जलायी वा आकाश में उड़ायी।