Children’s Day 2022
Happy Children’s Day
आज दिनाँक 14 नवंबर को भारत में राष्ट्रीय बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर नींव संस्था द्वरा गरीब बच्चों के लिए ग्राम छज्जुपुर ,परतापुर में कक्षाएं संचालित की जा रही है । बाल दिवस के उपलक्ष्य में आज बच्चो ने नेहरू जी, गांधी जी , सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल इत्यादि अनेको महापुरषों के चित्र बनाये । बच्चो को बताया गया कि पूर्व प्रधान मंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि उन्हें बच्चो से बहुत लगाव था। बचो के खेल कूद की प्रतियोगिताएं बजी करवाई गई जिसमें सभी बच्चो ने पूर्ण उत्साह से प्रतिभाग किया । बच्चो को कार्यक्रम के अंत में मिठाईया भी वितरित की गई। मिस शिखा जो कि नींव की स्वयंसेवक है और छज्जुपुर में बच्चो को पढ़ने का कार्य करी है ने कार्यक्रम का संचालन किया और प्रधानाचार्य के पी सिंह जी ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया।