Coding Class started by Neev at Shri Malhu Singh Arya Kanya Inter College.
https://khabreelal.com/…/neev-society-start-the-coding…/
मेरठ: मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राएं सीख रहीं कोडिंग, सपना आत्मनिर्भर बनने का https://khabreelal.com/…/inter-college-students-are…/
नींव संस्था द्वारा श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलिज में कॉडिंग क्लास प्रारंभ.. डॉ नीरा तोमर प्रधानाचार्या ने बताया कि विद्यालय में दिनांक 28 फरवरी से नीव (National Education Enrichment in Villages)-जो कि एक आई.आई.टी. के पूरात्न छात्र-छात्राओं द्वारा संचालित सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था है,जिसका मुख्यालय मेरठ में है, ने Workshop4Me.com तथा यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक यूरोप के सहयोग से 21 छात्राओं को निशुल्क कोडिंग कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है डॉ नीरा तोमर ने कहा कि आज के समय मे कॉडिंग का महत्व बढ़ गया है कॉडिंग एक प्रकार की भाषा है जिससे हम कंप्यूटर से बातचीत कर सकते हैं, इंस्ट्रक्शन दे सकते हैं या ये कहे कि कंप्यूटर जो भाषा समझता है. उसे हम कोडिंग कहते हैं. कोडिंग के मदद से हम मोबाइल एप्स, सॉफ्टवेयर तथा वेबसाइट बना सकते हैं. जिस तरह से दुनिया विकसित हो रही है उसी तरह से हमारे जीवन मे कंप्यूटर, मोबाइल एप्स,और सॉफ्टवेयर का उपयोग रोज बढ़ रहा है.। श्री राजन वार्ष्णेय जी जो नींव संस्था के उपाध्यक्ष है उन्होंने इस कक्षाओं की जिम्मेदारी उठा रखी है और सभी कार्य नींव के तरफ से उनके द्वारा ही संपादित किये जाते है। डॉ उपदेश (समन्यवयक नीव संस्था)ने कहा कि अगर हम अपने राष्ट्र को शसक्त देखना चाहते है तो हमे अपनी बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना होगा । नारी के विकास के बिना विकसित भारत का सपना पूर्ण नही हो सकता । बहुत सारे व्यवसाय है. जो अपने बिजनेस को ऑनलाइन लेकर जाना चाहते हैं इसके लिए वह अपने दुकान व्यवसाय का मोबाइल एप्स बनाना चाहते हैं वेबसाइट बनाना चाहते हैं इसलिये कोडिंग सीखकर ग्रामींग बालिकाएं भी रोजगार कर सकती है या भविष्य में अपना बिजनेस कर स्वयं आत्मनिर्भर बन अन्य बालिकाओ को भी रोजगार उपलब्ध करा सकती है व माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को भी साकार करने में योगदान दे सकती है कॉडिंग क्लास चलाने के लिए लवि रीटा मेधा तान्या रिमझिम ने अपनी प्रधनाचार्य का आभर व्यक्त किया ये सभी छात्रायें मिशन शक्ति कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है।
Mr Rajan Varshney
Vice president NEEV
डॉ उपदेश वर्मा
राष्ट्रीय समन्यवक नींव
7599182718
डॉ नीरा तोमर
9412207446