National Webinar Covid Pandemic: The Coming Wave organized by the Foundation
नींव द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार “कोविद महामारी : आने वाली लहर” का आयोजन किया गया
नीव संस्था (मेरठ )जो की आई आई टी के पुरातन छात्र छात्राओं द्वारा संचालित है व समाज के अनछुए व मुख्या धरा से पिछड़ गए वर्ग के बच्चो को शिक्षित करने का कार्य करती है व गुलमोहर पार्क जर्नलिस्ट्स कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन (GPJCWA), तथा स्वास्थ्य और कोविड अनुपालन प्रकोष्ठ के साझा प्रयास से आज एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय “कोविद महामारी : आने वाली लहर” था | इस वेबिनार में देश विदेश से सैकड़ों प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह से प्रतिभाग किया जिसका लाइव प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से भी किया गया | वेबिनार का सञ्चालन श्री अतुल बल (अध्यक्ष, गुलमोहर पार्क जर्नलिस्ट्स कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन) व डॉ० उपदेश वर्मा, राष्ट्रीय समन्वयक नीव संस्था द्वारा किया गया | मुख्या वक्त के रूप दिल्ली के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल के डॉक्टर रहे जिनमें प्रमुख रूप से डॉ0 ललित कांत, डॉ0 चारु हंस, डॉ0 जीपी दुरेजा,डॉ0 मीनू बल, व डॉ0 सुषमा दुरेजा आदि ने आपने विचार रखे व प्रतिभागियों के सवालों के जवाब दिए |डॉ0 ललित कांत ने नई लहर की महामारी विज्ञान का विषय लिया व विस्तार से बताया की इसक पीछे का विज्ञान क्या है । डॉ0 चारु हंस ने वर्तमान संस्करण के संक्रमण और विषाणु के बारे में बात की। डॉ0 जीपी दुरेजा ने बताया कि वर्तमान में कैसे कोविड रोगियों का इलाज किया जा रहा है व हॉस्पिटलों पर इस बार जयादा दबाब नहीं है मरीजजो का, वो घर पर ही रहकर ठीक हो रहे है । डॉ0 मीनू बल ने कोविद महामारी से निबटने के लिए सरकार द्वारा निर्मित नवीनतम नीतिगत ढांचे पर चर्चा की, जिस पर कोविड के प्रबंधन में मौजूदा उभरती स्थिति से निपटने के लिए काम किया जा रहा है। डॉ0 सुषमा दुरेजा ने लागू किए जा रहे वर्तमान सरकारी दिशानिर्देशों की गणना की।15 मिनट के प्रश्नोत्तर सत्र में, प्रतिभागियों द्वारा कई प्रश्न उठाए गए और हमारे पैनलिस्टों द्वारा उनका विधिवत उत्तर दिया गया।सभी प्रतिभागियों ने भी वेबिनार के बारे में तारीफ की व संचालको डॉ उपदेश वर्मा व श्री अतुल बल ने एक बार फिर सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया व अंत में यह भी घोषणा की गई कि जल्द ही इस विषय पर एक और वेबिनार आयोजित किया जाएगा, जो आने वाले दिनों में स्थिति कैसे उभरती है, इस पर निर्भर करता है।
डॉ0 उपदेश वर्मा
राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर नींव
7599182718
www.neeviit.org
www.youtube.com/neeviit
www.facebook.com/neeviit
https://t.me/neeviit