Neev Organized National Webinar – Be a job provider and not a job seeker
नीव द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार ” कैसे ग्रामीणों को (ईको प्रेनेउर ) उद्यमी बनाकर उन्हें नौकरी देने वाला बनाया जाये न की नौकरी ढूंढ़ने वाला ” का आयोजन |
नीव – जो की आई आई टी के पुरातन छात्र छात्रओं द्वारा संचालित एक सामाजिक संस्था है और गरीबो, बेसहारा , झुगी झोपडी में रहने वाले बच्चो को शिक्षित करने का कार्य करती है | अपनी ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से 26 हजार से जदया देश विदेश के शिक्षाविदों , छात्र -छात्रओं इत्यादि को कोविद- 19 महामारी के दौरान जागरूक कर चुकी है व इसका यह कार्य निरंतर जारी है | जागरूक की इसी कड़ी में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और किसानो को कैसे खुशाल और संपन्न बनाया जा सकता है गाओं में ही एक राष्ट्रीय वेबिनार ” कैसे ग्रामीणों को (ईको प्रेनेउर ) उद्यमी बनाकर उन्हें नौकरी देने वाला बनाया जाये न की नौकरी ढूंढ़ने वाला ” विषय पर आयोजित किया गया जिसमें देश विदेश से करीं 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया व इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और लिंकेडीन के द्वारा भी किया गया |कार्यक्रम का आरम्भ नीव संसथान के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ0 उपदेश वर्मा जी द्वारा किया गया | उन्होंने बताया की ग्रामीणों को उद्यमी बनाने से पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है और गाओं में रहकर ही कई सरे उद्यम ग्रामीणों के द्वारा विक्सिर करके उनकी आय भी बढ़ा सकते है और बाकि ग्रामीणों को रोजगार भी मुहैया करवा सकते है | कार्यक्रम में एनटीपीसी के डिप्टी जनरल मैनेजर और नीव संस्था के वाइस उपाध्यक्ष श्री राजन वार्ष्णेय जी ने सभी वक्ताओं का परिचय करवाया तथा ग्रामीणों को डिस्ट्रीब्यूटड रिन्यूएबल एनर्जी में उद्यमता को बढ़ाने के बारे में सरकार और वित्तीय संस्थानों द्वारा सहायता योजना और एग्रोवेस्ट से कंस्ट्रक्शन पैनल बनाने के लाभों पर चर्चा की। इनोवेशन इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में सावधानियां और जरूरत के कदमों के बारे में बताया। मुख्या वक्त के रूप में राजस्थान से ट्रांसटैक ग्रीन पावर के एमडी अमिताभ टंडन जी ने अपने उद्यमता के अनुभव का जिक्र किया और बायोमास पावर में दक्षता हासिल करने के बारे में बताया। इसके साथ ही परैसपैल , पंजाब के सीईओ श्री मोनिश आहूजा जी ने बताया कि तरह-तरह के खेती के अवशिष्ट से बायोफ्यूल्स, पैलेट्स और पावर का व्यवसाय सफलतापूर्वक किये जाने के साथ ही वातावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है। टाटा पावर के श्री राहुल प्रूथि ने भी अपने एक्सपीरियंस शेयर किए कि कैसे इनोवेशन से अच्छे बिजनेस मॉडल बनाने में किसानों को बढ़ाने में हेल्प मिल सकती है। इसके बाद पंखुड़ी गुप्ता जो कि सीएम हरियाणा कार्यालय फैलो हैं और कैथल में पोस्टेड हैं सरकार के प्रयासों के बारे में बताया कि कैसे पराली प्रबंधन करने की योजना के बारे में बताया। अंत में गोष्ठी व नीव संस्था के संयोजक डॉ0 उपदेश वर्मा के द्वारा के द्वारा समस्त व्याख्यान की आख्या प्रस्तुत की गयी | वैबीनार के अंत मे नीव संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट हरिदत्त वर्मा जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर नीव संस्था की सचिव डॉ0 गीतांजली कौशीक, उपाध्यक्ष प्रोफेसर बीरपाल जी ,खजानची प्रो0 अनिल कुमार मलिक, संयुक्त सचिव डॉ0 वीजय कुमार तिवारी , नम्रता जी , ज्योत्स्ना जी, दुर्गेश , अपूर्व जी इत्यादि ने भी आपने विचार व्यक्त किये |
डॉ उपदेश वर्मा
राष्ट्रीय समन्वयक नीव
7599182718