Sweaters distribution by Neev

गरीब छात्र -छात्राओं को ठिठुरन भरे मौसम से बचाने के लिए नीव संस्था द्वारा स्वेटर बाटे गए
ठिठुरन भरे मौसम में जब सभी लोग अपने घरों में हीटर जलाकर रजाई में बैठे रहते है उस समय कुछ गरीब व बेसहारा बच्चे पतले से कपड़े पहनकर ही सर्दियों में अपने रोजमर्रा के कार्यों को करते है। उन्ही बच्चो को सहारा देने के लिए नींव संस्था जो कि आई आई टी के पुरातन छात्र व छात्राओं द्वारा संचालित है ने इन बच्चो का दाखिल पास के ही स्कूल में करवाया जिससे कि ये बच्चे अपने आने वाले भविष्य को सुधार सके । नींव के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ उपदेश वर्मा जी ने इन बच्चो को ठंड से बचने हेतु आज अलग अलग जगह जाकर गरम स्वेटर प्रदान किये गए व उन्हें बताया कि शिक्षा ही एकमात्र साधन है जिससे वो अपने माता पिता व परिवार की गरीबी को दूर कर सकते है व आपने समाज व देश की प्रगति में सहयोग कर सकते है । स्वेटर पाकर उन बच्चो की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था | नीव संस्था लगातार इसी तरह गांव गांव जाकर बच्चो को प्रेरित करती है व उनका दाखिला पास के ही किसी विद्यालय में करा कर उनकी दाखिला फीस, कपड़े ,जूते,पठान पठान की सामग्री गरम कपड़े इत्यादि वितरित करती रहती है| इस पुनीत कार्य हेतु मेरठ के परतापुर , लालकुर्ती की झुग्गी झोपड़ी , मीनाक्षीपुरम के अम्हेरा गांव में जाकर बच्चो को वितरण का कार्य नीव संस्था के अध्यक्ष श्री हरिदत्त वर्मा , राष्ट्रीय समन्यक डा उपदेश वर्मा, उपाध्यक्ष व चौधरी चरण सिघ विश्वविद्यालय भौतिक विज्ञानं विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर बीरपाल सिंह ,प्रोफ अनिल मालिक, प्रोफ संजीव शर्मा, प्रोफ अनुज कुमार , डा सचिन शर्मा , श्री पुनीत जी , दुर्गेश व प्रशांत इत्यादि ने किया | आगे भी अगर किसी को कही भी कोई बेसहारा बच्चा जो पैसों के आभाव में पढ़ाई से वंचित हो रहा हो तो हमे नींव संस्था को इन नंबर पर संपर्क कर सकता है ७५९९१८२७१८, या वेबसाइट पर www.neeviit.org .
आपका
Dr Updesh Verma
National Coordinator NEEV
www.neeviit.org 7599182718
कृपया बेसहारा लोगो की मद्दत हेतु इस खबर को प्रकाशित करने की कृपया करे।