Hoisting Indian flag

कल दिनाँक 07 अगस्त 2022 को लालकुर्ती ,मेरठ में नींव संस्था द्वारा झुगी झोपड़ी के बच्चों के लिए चलाई जा रही कक्षाओं में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चो के साथ तिरंगा लहराया जाएगा और उन्हें तिरंगे के महत्व के बारे में बताया जाएगा। आप सभी से अनुरोध है कि कल, रविवार 07 अगस्त 2022 को प्रातः 11 बजे सभी नींव के स्वयंसेवक लालकुर्ती में बी एस एन अल के कार्यालय के सामने वाली सड़क पर स्थित झुग्गियों में पधारने की कृपा करें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे
डॉ0 उपदेश वर्मा
राष्ट्रीय समन्वयक नींव
www.neeviit.org
7599182718