Visit to Rajasthan to learn Organic Farming
नींव के वालंटियर्स का जल संरक्षण एवं जैविक खेती सीखने हेतु राजस्थान का भृमण
नींव संस्था के स्वयंसेवको की तरफ से रघुहरि डालमिया गुरुजी का हार्दिक आभार जिन्हीने नींव के स्वयंसेवको को रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान के द्वारा राजस्थान के चिड़ावा व आसपास के इलाकों में किये जा रहे सराहनीय कार्यों को देखने और नींव द्वारा शिक्षा के छेत्र में किये जा रहे कार्यों को बताने के लिए चिड़ावा आमंत्रित किया। चिड़ावा में डालमिया संस्थान के द्वारा पानी के संरक्षण , बारिश के पानी का रेन वाटर हारवेस्टिंग विधि द्वारा संचयन जिससे कि भूगर्भ जल की मात्रा बढ़ाई जाती है, कृषि के छेत्र में जैविक विधि द्वारा खेती करना , जैविक खाद व जैविक विधि से कीटनाशक बनाना, पेड़ लगाना , ड्रिप विधि द्वारा खेती करना इत्यादि कार्य व उनकी विधिया वहाँ के किसानों को बताना व उनकी कृषि में सहायता करने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। किसानों व स्थानीय नागरिकों के साथ वार्तालाप किया गया व उनके अनुभव को जाना। सभी किसान व वहाँ के स्थानीय नागरिक डालमिया संस्थान के कार्यों से बहुत खुश थे और कृषि व पानी संरक्षण में संस्थान द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करके अच्छी कमाई भी कर रहे है। नींव के वालंटियर्स ने आई आई टी दिल्ली के छात्र व छात्राओं के साथ मिलकर इन विधियों को सीखा व जल संरक्षण एवं जैविक खेती के लिए किसानों को जागरूक करने का प्रण भी लिया। नींव की तरफ से नींव के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर डॉ0 उपदेश वर्मा , दुर्गेश, प्रशांत सागर, शालू यादव व चांदनी बिष्ठ इत्यादि ने शैक्षिक भृमण में साथ दिया। सभी ने राजस्थान के लोकल भोजन का लुत्फ भी उठाया व वहाँ की संस्कृति के बारे में जाना। इस प्रकार के शैक्षणिक टूर ज्ञानवर्धन व उत्साह वर्धन के लिए अति महत्वपूर्ण होते है।।
Dr. Updesh Verma
National Coordinator NEEV
(NEEV – A social Educational Initiative of IIT Alumni) -www.neeviit.org