Rewarded children at the annual function
परतापुर , मेरठ के ड़ॉ शशिप्रभा मेमोरियल पब्लिक स्कूल , जहाँ पर नींव की कक्षाएं संचालित होती है व गांव के गरीब व अन्य बच्चे एक साथ मिलकर अध्ययन का कार्य नींव के वालंटियर की देख रेख में करते है। वह पर मुझे उन बच्चो को वार्षिक समारोह में इनाम देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । नींव संस्था हमेशा ही गरीब व असहाय बच्चो को पढ़ाई के लिए प्रेरित करती है व बच्चो का दाखिला भी पास के स्कूल में करती है। जिससे कि पैसे केआभाव में किसी भी बच्चे की पढ़ाई छूट न जाये।