Winter Clothes Distribution
नींव के स्वयंसेवकों ने झुगियों में रहने वाले परिवारों को सर्दी के कपड़े वितरित किये
मेरठ के लाल कुर्ती क्षेत्र स्थित झुग्गियो में रहने वाले बच्चों के की पढ़ाई को सूचारू रूप से चलने हेतु व उन्हें अच्छी गुणवत्तापूर्ण उपयोगी शिक्षा देने हेतु नींव संस्थान द्वारा रोजाना कक्षाएं चलाई जाती है। वह बहुत से परिवार रहते है जो कि कूड़ा बीनने, घरों में काम करने ,रिक्शा चलाने व दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं। उनमें से कई के पास सर्दियों के लिए कपड़े नहीं होते व सर्दी में गर्मी के एक जोड़ी कपड़ो से ही काम चलते हैं क्योंकि जो दिहाड़ी से मिलता है वो अपने परिवार का पेट पालते है । झुग्गियो में रहने वाले बच्चे भी छोटा-मोटा काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करने में सहयोग करते हैं।इसलिए आज नींव के स्वयंसेवको ने अपने वार्षिक वस्त्र दान अभियान के तहत लाल कुर्ती के झुग्गियो में कपड़े दान किए। इस पुनीत कार्य में नींव के इस पुनीत कार्य में नीव संस्था के अध्यक्ष श्री हरिदत्त वर्मा , राष्ट्रीय समन्यक डॉ0 उपदेश वर्मा, उपाध्यक्ष व चौधरी चरण सिघ विश्वविद्यालय भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर बीरपाल सिंह , उद्गम के दुर्गेश व प्रशांत व नींव के अनेकों स्वयंसेवकों ने भाग लिया | नीव संस्था के पदाधिकारियों ने ये प्राण भी किया की इन सर्द रातों में रस्ते में रहने वाले सभी व्यक्तियों व परिवारों को सर्दी से बचने हेतु समय समय पर वस्त्र वितरण कार्यक्रम भी आगे कराए जायेगे।
आपका
Dr. Updesh Verma
National Coordinator NEEV