गांधी जी के प्रिय मलिन बस्तियों के बच्चो के साथ मानयी गांधी व शास्त्री जी की जयंती

नीव संस्था ने आज प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वछता के आह्वान व भारत वर्ष के दो महापुरूषों महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती मलिन बस्ती के बच्चो के साथ मानयी। नींव के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर डॉ उपदेश वर्मा जी ने बच्चो को महात्मा गंदी जी व लालबहादुर शास्त्री जी के जीवन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। बच्चो ने आज के दिन प्रण लिया कि वो सभी सुबह सवेरे उठकर मंजन करके स्नान करेंगे और आपने आस पास फल कूड़े को साफ करेंगे।बच्चो ने भी आज के दिन विभिन्न प्रकार की कविताये व डांस प्रस्तुत किया । नींव संस्था के साथ साथ आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यायल मेरठ , मेरठ कॉलेज मेरठ व रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ ,उद्गम व अलख ने मिलकर प्रण लिया कि मेरठ के किसी भी गरीब बच्चे को पैसों की वजह से पढ़ाई से वंचित नही होना पड़ेगा ,बच्चे की पढ़ाई का खर्चा नींव व अन्य संस्थाएं मिलकर वहां करेंगी व साथ ही शिक्षा के लॉ को जगाये रखेंगी। अगर मन में कुछ करने का जज्बा हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है यही बात बैकजो को बताई गई कि गांधी जी व शास्त्री जी ने भी जममें से उठकर देश के सर्वोच्च स्थान तक मेहनत करने की पहुचे थे। कार्यक्रम में नीव संस्था के अध्यक्ष अद्विकते हरिदत्त वर्मा जी, नींव के संस्थापक और प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. उपदेश वर्मा , जंतु विज्ञान विभाग प्रभारी , डॉ.गरिमा पुंडीर , मेरठ कॉलेज मेरठ के प्रोफेसर सचिन शर्मा जी व मनोज कुमार जी, उद्गम के अध्यक्ष दुर्गेश जी प्रशांत जी, अलख के अध्यक्ष डॉ विक्रांत जावला जी, मेरठ विश्वविद्यालय से प्रोफेसर बीरपाल जी , सचिन जी, योगेंद्र गौतम जी ,प्रोफ अनिल मलिक जी ,धर्मेन्द्द जी, इंजीनियर मनीष मिश्र जी आज के अतिथि रहे । कार्यक्रम लालकुर्ती स्थिति मलिन बस्ती में किया गया । कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिठाई व चॉकलेट बनती गयी व स्वछता का कार्यक्रम भी चलाया गया जो कि अगले 15 दिनों तक लगातार जारी रहेगा।

भवदीय

डॉ उपदेश वर्मा

राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर नींव

7599182718

www.neeviit.org