Tree Planting
वृक्ष धरा का आभूषण है। जिस प्रकार आभूषण धारण करके स्त्रियों का सौंदर्य अलौकिक हो जाता है उसी प्रकार वृक्ष धारण करके हमारी धरती माँ अलोकिक हो जाती है। हमे जीवन के लिए अतिमहत्वपूर्ण ताजी हवा मिलती है और अन्य चीजें जो हमारी जिंदगी को चलाती है जैसे लकड़ी ,फल, भोजन, ऑक्सीजन इत्यादि भी वृक्षों से ही प्राप्त होती है। अतः वृक्ष लगाओ धरा बचाओ।
– Glimpse –