झुग्गियों में रहने वाले नीव संस्था की छात्र छात्राओं ने ग्राम छज्जुपुर मेरठ के नींव के विद्यार्थियों के साथ धूम धाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी

नींव संस्था द्वारा मेरठ के लालकुर्ती की झुगीयों में रहने वाले बच्चो और ग्राम छज्जूपुर में नींव की कक्षाओं में पड़ने वाले विद्यार्थियों के साथ धूम धाम से जन्मआष्ट्मी का त्योहार मनाया गया। बच्चो को नींव के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर डॉ उपदेश वर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी एक हिंदू त्यौहार है जो भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान श्री कृष्ण के जन्म के अवसर पर पूरे भारत में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। जन्माष्टमी को गोकुलाष्टमी के रूप में भी जाना जाता है. धर्म शास्त्रों के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने माता देवकी के गर्भ से पृथ्वी पर जन्म लिया था. यही कारण है कि हर साल इस दिन भक्त श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हैं। नींव कक्षाओं में पड़ने वाला बच्चो ने कृष्णा और राधा की रूप में कई गाने गाए व नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत की। नींव संस्था गरीब बच्चो की पढ़ाई को सुचारू चलने व उनको अछि व उपयोगी शिक्षा देने के उद्देशय से चलाई जा रही है। जिसमें विशेष रूप से बच्चो को हिंदी अंग्रेजी व गणित का ज्ञान कराया जाता है | जिससे की गरीब व बेसहारा बच्चे भी पैसों के आभाव में शिक्षा से वंचित न हो पाए वरन पढ़ लिख कर नए भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता करे | नीव संस्था के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ० उपदेश वर्मा जी जो की आई आई टी दिल्ली के व प्रिंसटोन विश्विद्यालय अमरीका के पुरातन छात्र भी रहे इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे | इस अवसर पर नीव संस्था के अध्यक्ष अधिवक्ता हरी दत्त वर्मा जी , उपाध्यक्ष प्रोफ बीरपाल जी, खजांची प्रोफ अनिल मालिक जी , मनीष मिश्र जी, प्रोफ संजीव, प्रोफ अनुज ,प्रोफ सचिन जी,प्रभादेवी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री के० पी० सिंह जी , श्री दुर्गेश जी व अन्य गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे व नीव संस्था के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंशा की |

डॉ० उपदेश वर्मा

राष्ट्रीय समन्वयक नीव

पुरातन छात्र – आई आई टी दिल्ली व प्रिंसटोन विश्विद्यालय अमरीका

www.neeviit.org