नीव संस्था की ग्राम छज्जुपुर मेरठ के विद्यार्तियों ने रखी प्रतियोगिता में विविध प्रकार की राखिया बनाई

नींव संस्था द्वारा मेरठ के ग्राम छज्जूपुर में गरीब बच्चो की पढ़ाई को सुचारू चलने व उनको अछि व उपयोगी शिक्षा देने के उद्देशय से जो कक्षाएं चलाई जा रही है उनके बच्चो द्वारा रखी बनाने की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया | विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही सुंदर सुदर राखिया बनाई गई । बच्चो ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया व नई विधियों से राखियों का निर्माण किया | नींव कक्षा में गरीब परिवार के छात्र – छात्राओं को शाम के समय रोजाना दो घंटे नीव के स्वयंसेवकों द्वारा पढ़ाया जाता है , जिसमें विशेष रूप से बच्चो को हिंदी अंग्रेजी व गणित का ज्ञान कराया जाता है | जिससे की गरीब व बेसहारा बच्चे भी पैसों के आभाव में शिक्षा से वंचित न हो पाए वरन पढ़ लिख कर नए भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता करे | नीव कक्षाएं प्रभा देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल छजुपुर में श्री के पी सिंह जी के सहयोग से संचालित की जाती है। नीव संस्था के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ० उपदेश वर्मा जी जो की आई आई टी दिल्ली के व प्रिंसटोन विश्विद्यालय अमरीका के पुरातन छात्र भी रहे इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे | उन्होंने बच्चो को बताया की शिक्षा ही एकमात्र साधन है जिससे पुरे भ्रमांड में कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है | बच्चो से हिंदी व अंग्रेजी की कविताये व कहानिया सुनी व उनको गणित का व्यावहारिक जीवन में कैसे उपयोग होता है के बारे में समझाया | इस अवसर पर नीव संस्था के अध्यक्ष अधिवक्ता हरी दत्त वर्मा जी , प्रभादेवी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री के० पी० सिंह जी , श्री दुर्गेश जी व अन्य गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे व नीव संस्था के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंशा की |

डॉ० उपदेश वर्मा

राष्ट्रीय समन्वयक नीव

पुरातन छात्र – आई आई टी दिल्ली व प्रिंसटोन विश्विद्यालय अमरीका

www.neeviit.org

7599182718